तहलका न्यूज,बीकानेर। स्थानीय रेलवे ग्राउंड में चल रही श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की टी-20 किक्रेट प्रतियोगिता में सोमवार का दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 बनाए। जिसके जवाब में ओम स्ट्राकर ने शुरूआती 2 विकेट खोने के बाद देवेंद्र और आनंद के बीच हुई 80 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत 19.1 गेंद में 6 विकेट मैच जीत लिया। देवेंद्र ने 47 गेंद में 58 रन बनाए। जिसमे 4 बाउंड्री और 2 छक्के शामिल रहे। पहले मैच के गेस्ट संदीप सोनी और विक्की सोनी ने देवेंद्र को मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देवेंद्र को प्रदान किए। दूसरे मैच में फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काफ़ी धीमी शुरुआत की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।जिसके जवाब में डीआरएस के यश ने 28 गेंद में 9 बाउंड्री और 1 सिक्स लगाकर 55 रन बनाए और 9.2 ओवर में ही 8 विकेट से मैच जीता लिया और लगातार 2 मैचों में मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरे मैच के अतिथि उमेश सोनी ने मैन ऑफ़ द मैच रहे यश को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया।दोनों मैचों के अतिथियों को समिति के पुखराज और मनोज ने सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट दिया गया। कॉमेंट्री करते हुए पवन सोनी ने बताया कि कल सुबह 9 बजे पहला मैच सुपर फ़ाइटर क्लब और डीसीसी के बीच और दूसरा मैच दोपहर 1 बजे से ओम स्ट्राइकर वर्सेज फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला जाएगा।