तहलका न्यूज,बीकानेर। टीम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स अपने सेवा कार्यों में निरंतर गतियमान है।जरूरत की कोई भी जगह हो रोटरी रॉयल्स टीम के साथी सदैव सेवार्थ सह्ययोग हेतु अग्रणी रहते हैं।सेवा के इसी सफर को आगे बढ़ाते हुए क्लब द्वारा 1000 स्वेटर वितरण अभियान का शुभारंभ मकर संक्रांति पर ग्रामीण क्षेत्र खारी चारणान और कोलायत क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों से आरम्भ कर सर्वोदय बस्ती और प्रताप बस्ती विद्यालय में पूर्ण किया गया।सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ मनोज कुडी के मार्गदर्शन और क्लब सचिव रोटे सुनील चमड़िया के नेतृत्व में आज टीम ने प्रताप बस्ती,सर्वोदय बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के बीच 300 से अधिक स्वेटर वितरित कर उन्हें रोजाना विद्यालय आने का संकल्प दिलवा स्वेटर वितरण अभियान को विराम दिया गया।”शाला परिवेश के अनुरूप खूबसूरत स्वेटर पा नौनिहालों के चेहरे पर छाई प्रसन्नता,सुकून प्रदान करने वाला था।”विद्यालय प्रशासन ने इस पुण्य प्रकल्प हेतु टीम रॉयल्स का आभार व्यक्त किया।ज्ञात रहे 1000 स्वेटर वितरण अभियान क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल,सचिव सुनील चमड़िया,साथी रोटेरियन अमित अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल,देवेंद्र सिंह तंवर, पुष्पेंद्र सिंह सोढा,डॉ पुनीत खत्री,डॉ मनोज कुड़ी आदि के सह्योग से पूर्ण हुआ। कार्यक्रम में क्लब परिवार से रोटे सुनील चमड़िया,मनोज कुडी,अभिषेक आचार्य,डॉ पुनीत खत्री,डॉ अशोक डांगी,डॉ शिशिर शर्मा,ज्योति प्रकाश रंगा,देवेंद्र सिंह तंवर,सुर्य प्रकाश राजपुरोहित,रविकांत झंवर,जगदीप सिंह ऑबेरॉय,कैलाश तंवर,पुष्पेंद्र सिंह सोढा,दीपक चमड़िया,राजीव अग्रवाल,नवीन चौहान,ऋषि धामु,राहुल गहलोत, सुरेंद्र जोशी,राजेश बावेजा, डॉ विशाल गौड़ आदि ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संयोजन रोटे देवेंद्र सिंह तंवर और पुष्पेंद्र सिंह सोढा ने किया।