तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये सोशल मीडिया टीम को मैदान में उतारा है। राजस्थान से 21 पदाधिकारी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉम्र्स डिपार्टमेंट के चेयरमैन सुमित भगासरा ने आदेश जारी किये है। जिसमें बीकानेर के ओम प्रकाश कुलडिया भी शामिल है। इसके अलावा तीर्थन्द्र कड़वासरा,रमेश भाटी,पुखराज सारण,सुश्री चन्द्रकला नायक,अरविन्द कुमार भाम्भू,मनीष आचार्य,परम चौधरी,रमेश गहलोत,हेमन्त आर्य,हरकेश योगी,राजेश बाजिया,रोहित झालीवाल,अजय शर्मा,शाहरूख टांक,प्रमोद सारस्वत,ऋषिकेश मीणा,अजय ढील,मुकेश कुमार और अशोक कुमार शर्मा शामिल है। प्रदेश सचिव ओम प्रकाश कुलडिय़ा ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कुलडिय़ा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। यही उनका उद्देश्य है। कुलडिय़ा ने इस नियुक्ति के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया।