तहलका न्यूज,बीकानेर।अयोध्या में राम मंदिर के स्थापना दिवस पर बुधवार को पुरानी गिन्नाणी स्थित रामा हाऊस में प्रथम वर्षगांठ पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर भगवान श्रीराम का लोकप्रिय भजन ‘मेरी झौंपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे’ पर मातृशक्ति ने भाावविभोर होकर जमकर धार्मिक नृत्य किया। आयोजन कर्ता श्रीमती अलका गुप्ता, श्रीमती निधि गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम रामलला की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया गया। तत्पश्चात छप्पन भोग लगाकर आरती की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने पुष्प व इत्र की वर्षा से वातावरण को सुगंधित व आनंदमय बनाने के साथ अंत में आतिशबाजी भी की। मातृशक्ति श्रीमती विनिता अग्रवाल,श्रीमती उमा अग्रवाल,श्रीमती पवित्रा शर्मा,श्रीमती तनुजा शर्मा,श्रीमती अनिता शर्मा,श्रीमती सुमन शर्मा,श्रीमती हंसा बंसल,श्रीमती संध्या गुप्ता,श्रीमती वंदना गुप्ता,श्रीमती सुधा गोयल,श्रीमती पुष्पा अग्रवाल,श्रीमती इंदु अग्रवाल,श्रीमती शोभा अग्रवाल,श्रीमती नीना अग्रवाल श्रीमती रेखा अग्रवाल,श्रीमती चंद्रकला,श्रीमती वंदना अग्रवाल मौजूद थी।