तहलका न्यूज,बीकानेर।अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति की तरह तैयार हो रही मूर्ति के दर्शन अब श्रद्धालु बीकानेर में ही कर सकेंगे। सुदर्शना नगर क्षेत्र स्थित गुफा मंदिर के ऊपर वाले परिसर में भगवान रामलला का मंदिर बनेगा। इस मंदिर का शिलान्यास आज विधि विधान से शिवबाड़ी मंदिर के अधिष्ठाता विमर्षानंद महाराज ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,महावीर रांका भी मौजूद रहे।गुफा मंदिर सेवा समिति के सरक्षक महावीर रांका ने बताया कि रामलला के मंदिर में साढ़े चार फीट ऊंचाई की भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित होगी। मूर्ति मेरठ में तैयार हो रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के बाद बीकानेर देश का पहला स्थान होगा,जहां अयोध्या मंदिर की तरह रामलला की मूर्ति स्थापित होगी। इस मंदिर के करीब एक साल में बनने की संभावना है। रामलला की मूर्ति काले पत्थर से तैयार होगी। मूर्ति का स्वर्ण श्रृंगार होगा।
बाहरी भाग में लाल पत्थर, अंदर की ओर कोरियल मार्बल
रामलला मंदिर के बाहर की ओर बंशी पहाड़ पत्थर से निर्मित होगा। पत्थर लाल रंग का होगा। समिति अध्यक्ष हर्ष जग्गी के अनुसार मंदिर के अंदर की ओर कोरियल मार्बल का कार्य होगा। मंदिर का गर्भगृह 11.6 फीट गुणा 11.6 फीट आकार का होगा। तीन-तीन फीट की गैलेरी होगी। पूरे हॉल का आकार 30 गुणा 45 फीट होगा। करीब तीन करोड़ की लागत से जनसहयोग से यह मंदिर तैयार होगा।
प्रदेश में पहला मंदिर
गुफा मंदिर समिति के अध्यक्ष हर्ष कुमार जग्गी के अनुसार बीकानेर में बनने वाला रामलला मंदिर प्रदेश का पहला मंदिर होगा, जिसमें अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति की तरह ही इस मंदिर में रामलला की प्रतिमा स्थापित होगी।