![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2025/01/2023-07-31.jpg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-1.59.07-PM.jpeg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-7.08.27-AM.jpeg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0132.jpg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-12-at-4.20.13-PM-1.jpeg)
तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नये अध्यक्ष का चुनाव के लिये शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया प्रांरभ होगी। गुरूवार को जारी अंतिम मतदाता सूची के उपरान्त 392 मतदाता नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां की ओर से नियुक्त रिसीवर कैलाश चंद्र सैनी 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। 25 जनवरी को प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 27 जनवरी को शाम 4 बजे तक नाम वापसी कर सकेंगे। 28 जनवरी को आवश्यक हुआ तो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक माडर्न मार्केट स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में मतदान होगा। इसी दिन शाम चार बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
इन व्यापारिक संस्थाओं के एसोसिएट सदस्य है व्यापार उद्योग मंडल में
राजस्थान उद्योग मंडल,बीकानेर डिस्ट्रीक केमिस्ट एसोसिएशन,बीछवाल उद्योग संघ,बीकानेर कैमिकल मैन्यू एसोसिएशन,खारा ग्रोथ सेन्टर उद्योग संघ,बीकानेर जिला उद्योग संघ,बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन,बीकानेर वॉच ट्रैडर्स एसोसिएशन,बीकानेर बस ऑपरेटर संस्थान,जैन मार्केट व्यापार मंडल,करणी इण्ड एसोसिएशन,बीकानेर सर्राफा समिति,बीकानेर किराणा सुपारी मर्चेन्ट एसोसिएशन,बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन,नोखा खाद्य व्यापार मंडल ,बीकानेर मुद्रण व्यवसाय संघ,बीकानेर चाय विक्रेता संघ,बीकानेर हलवाई समिति,बीकानेर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन,बीकानेर ट्रक ऑपरेटर संस्थान,बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ,बीकानेर जिला टैन्ट व्यवसायी संघ,बीकानेर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन,श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ,राजस्थान टाईल्स मैन्यू एसोसिएशन,बीकानेर फायर वक्र्स एसोसिएशन,नोखा उद्योग संघ,बीकानेर अनाज कमेटी,खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ,बीकानेर रेडिमेड व होजयरी एसोसिएशन,बीकानेर ऑटोमोबाइल्स मर्चेन्ट एसोसिएशन,बीकानेर बिल्डिग़ मैटेरियल एसोसिएशन,बीकानेर वस्त्र व्यवसाय संघ,बीकानेर आयरन एंड मर्चेन्ट एसोसिएशन,बीकानेर परचून व्यापार समिति,व्यापार मंडल विकास समिति छत्तरगढ़,बीकानेर सर्राफा संघ,सिरेमिक्स रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी,होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन,गंगाशहर व्यापार मंडल,बीकानेर डिस्ट्रीक माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन,राजस्थान जिप्सम प्लास्टर इण्ड एसोसिएशन ,खाजूवाला उद्योग संघ,ऑल राजस्थान जिप्सम प्लास्टर एंड एसोसिएशन,बीकानेर ऑयल मिल्स एसोसिएशन,होटल उद्योग उत्थान संस्थान,बीकानेर ब्रेड मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन,शोभासर बदरासर इण्डस्ट्रीयल डवलपमेंट सोसायटी,बीकानेर मावा संघ,दी बीकानेर वूल एंड अनाज ट्रेडर्स संस्था,बीकानेर हलवाई संघ,खंजाची मार्केट वेलफेयर सोसायटी,बीकानेर कम्प्यूटर टेडर्स एसोसिएशन,बीकानेर पापड़ भुजिया उद्योग संघ,रानीबाजार उद्योग संघ ,राजस्थान वूलन इण्ड एसोसिएशन।