तहलका न्यूज, बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची गंभीर घायल हो गई। जानकारी मिली हैं कि श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे पर गांव कितासर से पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास मोड पर जयपुर जा रही नवदीप ट्रैवल्स की बस एवं सामने से आ रही एक कार में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई ।टक्कर में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई।हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार लोग गाड़ी में फंस गए। कार को काटकर उन्हें बाहर निकाला। हालांकि जब तक आगे की सीट पर बैठी महिला राजीयासर निवासी बाला कंवर पत्नी गिरधारी सिंह और ड्राइवर पडिहारा निवासी आरिफ की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं युवती बुली कंवर पुत्री गिरधारी सिंह गंभीर घायल हो गई। उसे श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।बताया जा रहा हैं कि गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेंस के माध्यम से श्री डूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है ।टोल कंपनी की एंबुलेंस क्रेन एवं कार्मिक भी मौके पर पहुंच गए हैं एवं कार में फंसे चुके दोनों शवो को बाहर निकाला ।मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए।दोनों शवोको निकालने के बाद अब्दुल कलाम सोसाइटी की एंबुलेंस से डूंगरगढ़ पहुंचाया गया ।