तहलका न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन में आज दिन की शुरूआत योगाभ्यास से की गई। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने योग की विभिन्न मुद्राओं को उत्साहपूर्वक सम्पन्न किया। योग सत्र के उपरान्त स्वयंसेवकों ने श्रमदान कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर की सफाई की तथा वहां स्थित बगीचे की भी सफाई की तथा खरपतवार को साफ कर क्यारी बनाकर विभिन्न फूलों के पौधे लगाए।श्रमदान कार्यक्रम के उपरान्त शैक्षणिक सत्र में पत्रकारिता के विभिन्न आयाम विषय पर एक व्याख्यान किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य ने स्वयंसेवकों को पत्रकारिता के इतिहास तथा वर्तमान समय में पत्रकारिता की स्थिति तथा पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। आचार्य ने स्वयंसेवको को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येेक सामान्य नागरिक में एक पत्रकार छुपा है जरूरत है उस पत्रकारिता के गुण को निखारकर बाहर लाने की। इस हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपने मन में आए हुए प्रश्नों को दूरदर्शिता के साथ सोचते हुए अपनी बात को दूसरों के समक्ष रखना होता है। अतः सभी स्वयंसेवकों को अपने आस पास की घटना को सामाजिक सरोकारों के साथ देखते हुए दूरदर्शिता के साथ उचित प्लेटफॉर्म पर रखने की आवश्यकता है जिसे हमें सावधानी के साथ करते हुए सामाजिक जागरूकता भी आमजन में पैदा करनी है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने कहा कि स्वयंसेवकों को विधि विद्यार्थी होने के नाते एक जागरूक नागरिक के भांति कार्य करना होता है क्योंकि जागरूक नागरिक ही उचित रूप से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है अतः इस प्रकार के व्याख्यान स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते है। कार्यक्रम में पत्रकार  मुकेश पुरोहित ने भी स्वयंसेवकों का अपने व्यंग्यात्मक शैली तथा विभिन्न सेलिब्रिटीज की मिमिक्री के माध्यम से मनोरंजन किया।
व्याख्यान के पश्चात स्वयंसेवक रासेयो प्रभारी डॉ. रीतेश व्यास तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुन्द व्यास,महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. शराफत अली, डॉ.पीयूष किराडू, राकेश रंगा के नेतृत्व में यातायात कार्यालय, बीकानेर तथा अभय कमाण्ड सेण्टर का भ्रमण किया तथा वहां की कार्यप्रणाली को जानने का प्रयास किया। यातायात कार्यालय में किसन सिंह सीओ यातायात,नरेश कुमार निर्वाण, टीआई यातायात,कृष्ण कुमार एचएम यातायात के निर्देशन में यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा स्वयंसेवकों को यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करते हुए यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलवाई गई।
इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने एप्लीकेशन इंजीनियर मनमोहन पुरोहित तथा  महानन्द व्यास के निर्देशन में अभय कमाण्ड सेंटर डायल 100 तथा साइबर सेल का भ्रमण किया जिसमें बीकानेर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा वहां स्थित डायल 100 की कार्यप्रणाली तथा साइबर सेल किस प्रकार से कार्य करती है तथा सामान्य नागरिक इन विभागों से किस प्रकार सहायता प्राप्त कर सकता है उनको जानने का प्रयास किया तथा साथ ही  पुरोहित ने स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। दिवस के अन्तिम सत्र में भोजनावकाश के पश्चात स्वयंसेवकों के मध्य विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। दिन के समापन पर रासेयो प्रभारी डॉरीतेश व्यास ने आगामी दिवस की रूपरेखा स्वयंसेवकों के समक्ष प्रस्तुत की।