युवक पर कहासुनी के बाद जानलेवा हमला
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही के बावजूद भी शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है और वे बेखौफ अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें चाय की दुकान पर बैठे एक युवक पर कहासुनी के बाद जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है। जिसका पीबीएम में इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में घायल युवक की ओर से कोतवाली थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मावा पट्टी में रहने वाले मनीष कुमार डागा मोहता चौक में चाय की दुकान पर बैठा तभी मौके पर गट्टू महाराज नामक युवक आया और लेन देन की बात को लेकर से बोलचाल हो गई। इसको लेकर दोनों के बीच जबरदस्त तनातानी भी हुई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। गुस्साएं गट्टू महाराज ने मनीष पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में मनीष के शरीर पर कई जगह गहरी चोटें आई। जिसे तुरंत पीबीएम ले जाया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दूध सप्लायर से रूपये लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
तहलका न्यूज,बीकानेर। दूध सप्लाई का काम करने वाले टैक्सी चालक से रूपयों से भरा थैला लेकर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने सर्वोदय बस्ती स्थित ओडों के मोहल्ले में रहने वाले 24 वर्षीय समीर व सर्वोदय बस्ती निवासी 22 वर्षीय समीरदीन को पकड़ा है। ये दोनों नशे के आदि है और नशे के लिये लूट,छिना झपटी की वारदातों को अंजाम देते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई सुरेश के साथ हैड कानि नरेश सिंह,कानि धर्माराम,विजय आदि शामिल रहे। गौरतलब रहे कि इन दोनों ने सर्वोदय बस्ती रोड पर डेयरी बूथ से कलेक्शन कर अपने घर जा रहे टैक्सी चालक सोनू के साथ 21750 रूपये की लूट की थी। यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके आधार पुलिस ने दोनों की पहचान कर उन्हें दबोचा।
‘संगठित अपराध एवं सोशल मीडिया-उद्दभव के कारण रोकथाम में समाज की भूमिÓ विषय पर होगी निबंध
तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर बीकानेर पुलिस द्वारा सावधान अभियान के तहत ‘संगठित अपराध एवं सोशल मीडिया-उद्दभव के कारण रोकथाम में समाज की भूमिÓ विषय पर जागरूकता निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बीकानेर जिले के कक्षा नौ एवं उससे अधिक की समस्त कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन प्रविष्टियों के लिए अंतिम तिथि 12 अप्रैल सायं पांच बजे तक है। यह निबंध हिंदी, अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा जा सकता है। प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन तय मानकों के आधार पर किया जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को इनाम स्वरूप क्रमश: 5,000 रुपए, 3,000 रुपए तथा 2,000 रुपए मूल्य का गिफ्ट हैंपर एव सम्मान पत्र महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज द्वारा पुलिस दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से अथवा अपने स्थानीय पुलिस थाना, चौकी के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। स्थानीय स्तर पर जमा करते समय अपने निबंध को ए4 पेपर पर प्रिंट करके आपके नाम, पिता का नाम, कक्षा, विद्यालय/कॉलेज का नाम,मोबाइल नंबर को उल्लेखित करते हुए जमा करवाएं।
अम्बेडकर सर्किल की साफ सफाई का उठाया बीड़ा
तहलका न्यूज,बीकानेर। संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर के सर्किल की दुर्दशा से व्यथित आम आदमी पार्टी की ओर से सर्किल पर सफाई अभियान चलाया गया। पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढाल की अगुवाई में महिला मोर्चा शारदा पुन्नू,रितिक पंडित बाल्मीकि,जाकिर पडिहार, बृज लाल जीनगर,मोनु पंडित सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सफाई की। इस अवसर पर यहां जयंती पर अनेक आयोजन होते है। किन्तु जिला प्रशासन इस सर्किल की कोई सुध नहीं ले रहा है। जिसके चलते आम आदमी ने बीड़ा उठाते हुए सर्किल की सफ सफाई की। उन्होंने यहां टूटे पड़े तारों व क्षतिग्रस्त सर्किल पर नाराजगी जताते हुए 14 अप्रेल से पहले इसे दुरूस्त करने की मांग प्रशासन से की है।
निरीक्षण में आईजी के हाथ खाली
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाएं जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने अनेक क्षेत्रों का निरीक्षण किया और डाग स्क्वाइड के जरिये संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली। इस दौरान भुट्टों के चौराहे से पुरानी गजनेर रोड तक सड़क किनारे लगे खोखो की तलाशी ली गई। अचानक हुई इस कार्यवाही से एक बारगी क्षेत्र में हडकंप सा मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि इन क्षेत्रों में पान के खोखों व अन्य सामान बेचने वाले खोखों पर स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री होती है। जिसकी पुष्टि करने के लिये आईजी स्वयं पड़ताल के लिये पहुंच गये। उनके साथ इस अभियान में सीओ सदर शालिनी बजाज,थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे। इस निरीक्षण में आईजी की टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा।
आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का शानदार आगाज
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला प्रशासन बीकानेर, जिला पुलिस विभाग बीकानेर तथा पी.एस.टी. मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी व प्राईवेट कामकाजी, घरेलू महिलाओं की सुरक्षा के लिए ÓÓऑपरेशन सुरक्षा चक्रÓÓ आत्मरक्षा (मार्शल आर्ट) थ्त्म्म् ैम्स्थ् क्म्थ्म्छैम् ॅव्त्ज्ञैभ्व्च् 2023 का आज स्थानीय बीकानेर महिला मण्डल स्कूल के सभागार में आगाज किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में श्री बीकानेर महिला मण्डल स्कूल के निदेशक गजेन्द्र सिंह राठौड़, टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेल्फ डिफेन्स एक्सपर्ट सेन्सई सोनिका सैन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। शिविर के पहले दिन सेन्सई सोनिका सैन ने मार्शल आर्ट की विशेष और आसान तकनीकों में शिविर में आई हुई महिलाओं को तकनीकों के उपयोग के बारे में बताया तथा टू फिंगर अटैक, पाम अटेक (खुले हाथ का वार), साइड एल्बो अटैक, डबल स्लेप्ट का प्रशिक्षण देकर अभ्यास करवाया। टैक्निकल डायरेक्टर प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सरकारी व प्राईवेट विभाग के अतिरिक्त गृहणियां भी भाग ले रही है जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाऐं भी विशेष रूप से प्रशिक्षण लेने के लिये आई हैं। इस शिविर में सभी को बेस्ट ट्रेनिंग देने के लिये एकेडमी के 10 ब्लैक बेल्ट के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर को लेकर सभी महिलाओं में उत्साह व जोश चरम पर है। शिविरार्थीयों ने आज के परिप्रेक्ष्य में ऐसे शिविर की महत्ती आवश्यकता बताई। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी को सम्बोधित करते हुए इस शिविर की आवश्यकता और इस मिशन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
विधवा माताओं को दी आर्थिक सहायता
तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकाणा महिला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विधवा माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। माली सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में 108 विधवा माताओं को तीन माह की आर्थिक सहायता व शॉल प्रदान किया गया। अध्यक्ष गिरधारीलाल पंवार ने बताया कि ट्रस्ट पिछले 12 वर्षों से यह कार्यक्रम कर रही है। जो जरूरतमंद विधवा माताओं को प्रत्येक प्रतिमाह चार सौ रूपये का आर्थिक सहयोग किया जाता है। साथ-साथ उनकी बेटियों की शादी के लिए भी वित्तीय मदद उपलब्ध करवाई जाती है। अध्यक्ष ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गीता के उपदेश सेवा सर्वोपरि के आधार पर आजीवन सदस्यों एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त राशि से समाज की 108 विधवाओं की आर्थिक सहायता की गई। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सेवा प्रकल्प इन माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में निश्चय ही सफल रहा है और आज यह देखकर साक्षात प्रतीत होता है कि ट्रस्ट सीधे परमात्मा को खुश करने का कार्य कर रहा है।
देश और धर्म के रक्षक के रूप में सदैव पूजनीय रहेंगे पांडे
तहलका न्यूज,बीकानेर। आजादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 166 वी पुण्यतिथि पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्विपीय ब्राह्मण बंधु चेरीटेबल ट्रस्ट,भाई बंधु ट्रस्ट, स्मारक समिति द्वारा श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई। स्मरण सभा की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सत्य देव शर्मा ने कहा की उस वतन की अखंडता का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता जहा मंगल पांडे जैसे वीर पुरुष पैदा होते हो और ऐसे वीर पुरष के आगे मस्तक झुकाने से गोरवान्वित होते है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा की देश और धर्म की रक्षा करने वाले व्यक्ति युगों तक पूजे जाते है ऐसे ही वीर पुरुष हुए मंगल पांडे जिन्होंने भारत जैसे संप्रभूता वाले देश में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले निर्णय का विरोध करते हुए सबसे मजबूत अंग्रजी दासता के खिलाफ आर पार की लड़ाई का बिगुल फूंक कर देश में एक नई क्रांति का सूत्रपात किया। वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल सेवग और पुरषोत्तम सेवक ने कहा की देश की हिफाजत करना और देश के दुश्मनों से सिर्फ साहस के दम पर लोहा लेने का कार्य मंगल पांडे जैसे वीर पुरष ही कर सकते है। मरूश्री सत्येंद्र शर्मा और शारीरिक शिक्षक मनोज शर्मा ने कहा की मंगल पांडे जैसे सपूत भारत माता की कोख का कर्जा उतारने में भी नही हिचकिचाते ऐसे पुरषों की गाथा आज प्रारंभिक पाठ्यक्रम में शामिल करना आवश्यक है ताकि बच्चे उनको अच्छे से जान सके। आभार ज्ञापित करते हुए एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने कहा की समाज के के.एस.बी. ग्रुप लगातार सामाजिक सरोकारों को निभाने में आगे रहा है और ऐसे ही अग्रिम पंक्ति में रहते हुते जनकल्याण के कार्य करता रहेगा।प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की आज के कार्यक्रम में खुश भोजक, बाबूलाल सेवग, बुलाकी शर्मा, श्रीमती पिंकी शर्मा, सुधीर शर्मा, अश्वनी शर्मा, नताशा वत्सस शिक्षिका खुशबू भोजक, असीम कौशिक, प्रदीप शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंगल पांडे के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर समाज के राहुल शर्मा, रविंद्र सेवग, हितेश शर्मा, अनामिका, सुरभि , प्रियांशी सहित बड़ी संख्या में बंधुगण उपस्थित थे।
उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने सामाजिक चेतना से जुड़े पोस्टर्स का किया विमोचन
तहलका न्यूज,बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ ही जीव रक्षा का संकल्प लेना होगा। ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को जंभेश्वर नगर में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण पोस्टर के विमोचन अवसर पर यह उद्गार व्यक्त किए।उन्होंने नशाखोरी से दूर रहने का संदेश दिया और कहा कि शराब और अन्य नशों से युवा पीढ़ी को आर्थिक, सामाजिक और चारित्रिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गुरु जंभेश्वर महाराज ने पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सदियों पूर्व चेतना जगाई। आज के दौर में उनके आदर्श बेहद प्रासंगिक हैं। आज ग्लोबल वार्मिंग का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अधिक से अधिक पौधे लगाते हुए, उनकी देखभाल करने से ही इस खतरे को कम किया जा सकता है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमें प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने पर्यावरणविद खम्मू राम बिश्नोई के कार्यों की सराहना की और कहा कि समन्वित तौर पर ऐसे प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अन्न की कद्र करना जरूरी है। आज की युवा पीढ़ी शादियों और अन्य अवसरों में बड़ी मात्रा में झूठन छोड़ देती है। यह किसी भी सभ्य समाज के लिए चिंताजनक होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे विषयों पर समाज को जागरूक करना सराहनीय है।खम्मू राम विश्नोई ने पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए गुरु जंभेश्वर महाराज द्वारा दिए गए संदेशों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि आमजन शादी सहित अन्य अवसरों पर होने वाले सामूहिक भोज कार्यक्रमों में झूठन नहीं छोड़े इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीवनराम बिश्नोई, रामचंद्र बिश्नोई, हंसराज डेलू, राम रतन डेलू, विजयपाल आदि उपस्थित थे।