तहलका न्यूज,बीकानेर। स्थानीय रेलवे ग्राउंड में खेल जा रही श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज टी-20 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। समिति के पवन सोनी ने बताया कि कल सेमीफाइनल में डीआरएस क्लब,बालाजी क्लब,डीसीसी क्लब और ओम स्ट्राकर के फाइनल में पहुंचने की जंग होगी। इससे पहले आज खेले गये दो मैचों में पहला मैच ओम स्ट्राकर और डीआरएस के बीच खेला गया। जिसमें डीआरएस के राघव की घातक गेंदबाजी के आगे ओम स्ट्राइकर की टीम 20 ओवर में 114 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में डीआरएस ने 12वें ओवर में ही 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की राघव ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। राघव को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।दूसरे मैच में बालाजी क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।रवि ने 34 गेंद में 34 रन बनाकर फ्रेंड्स क्लब के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 145 तक पहुंचाया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी क्लब ने 16वें ओवर में ही मैच जीत लिया। बालाजी क्लब के नीलेश ने 25 गेंद में नोट आउट रहकर 45 रन बनाए और 4 ओवर में 2 विकेट भी लिए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के लिये चुना गया। मुख्य अतिथि बाबा रामदेव पैदल यात्री संग के अध्यक्ष गौरी शंकर सोनी व राजेश सोनी (अहमदाबाद निवासी) ने मैन ऑफ़ द मैच का सर्टिफिकेट ट्रॉफी दिया नीलेश को प्रदान किया।समिति कि तरफ से अतिथियों का सम्मान किया गया। रेल्वे ग्राउंड में स्वर्णकार समाज की क्रिकेट प्रतियोगिताओं के पुराने फ़ोटो की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसकी अतिथियों और समाज के लोगों ने सराहना की।