तहलका न्यूज़,बीकानेर । बजट सत्र के बीच सरकार ने शुक्रवार देर रात एक बजे 53 आईएएस,24 आईपीएस,34 आईएफएस और 113 आरएएस के तबादले कर दिए। निरस्त किए गए 6 जिलों के एपीओ चल रहे कलेक्टरों को भी पोस्टिंग दी गई है। सूची में जयपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर के संभागीय आयुक्त और भीलवाड़ा व सलूंबर के कलेक्टर बदले गए हैं। पूनम को जयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।इधर,आईपीएस की तबादला सूची में पहली बार जयपुर नारकोटिक्स टास्क फोर्स में एसपी लगाया गया है। साथ ही, जयपुर डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा को दौसा का एसपी और शाहीन सी को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है। एपीओ चल रहे आईपीएस एस परिमला को आईजी कार्मिक,किशन सहाय को आईजी मानवाधिकार,सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी,प्रदीप मोहन को उप निदेशक आरपीए, लोकेश सोनवाल को एसपी एसओजी लगाया गया है। आईएफएस पवनकुमार उपाध्याय नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) व समन्वय होंगे। शिखा मेहरा पीसीसीएफ वन्य जीव होंगी।आईएएस पुराना पद नवीन पद आशुतोष पेडणेकर सचिव,ग्रामीण विकास सचिव, टीएडीभानू प्रकाश एटूरू सचिव,टीएडी सचिव,उच्च-तकनीकी शिक्षा, डॉ.रवि कुमार सुरपुर सचिव,वित्त (राजस्व) संभागीय आयुक्त बीकानेर,डॉ.आरुषी मलिक सचिव,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा अध्यक्ष राजसीको,पी.रमेश सचिव देवस्थान सचिव श्रम,पूनम सचिव संस्कृत शिक्षा संभागीय आयुक्त जयपुर,कुमार पाल गौतम आयुक्त स्थानीय निकाय सचिव वित्त (राजस्व),विश्राम मीणा आयुक्त जल ग्रहण विकास सचिव संस्कृत शिक्षा,इन्द्रजीत सिंह एमडी रीको निदेशक स्थानीय निकाय,राजेन्द्र सिंह शेखावत एपीओ संभागीय आयुक्त कोटा,राजेंद्र विजय एपीओ आयुक्त,विभागीय जांच,शक्ति सिंह राठौड़ एपीओ आयुक्त,टीएडी,प्रज्ञा केवलरमानी आयुक्त,टीएडी संभागीय आयुक्त उदयपुर,शिवांगी स्वर्णकार एपीओ एमडी रीको,अनुपमा जोरवाल विशिष्ठ सचिव,आयोजना पीडी,समग्र शिक्षा,एच गुईटे निशक्तजन आयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा,नरेन्द्र गुप्ता विशिष्ट सचिव,राजस्व सदस्य राजस्व मंडल,नमित मेहता कलेक्टर भीलवाड़ा कलेक्टर उदयपुर,अविचल चतुर्वेदी पीडी समग्र शिक्षा संयुक्त सचिव गृह,टीकमचंद बोहरा विशिष्ट सचिव वित्त व्यय एमडी राजफैड,निकया गोहाएन संयुक्त सचिव एआरडी आयुक्त उपनिवेशन,अरविन्द पोसवाल कलेक्टर उदयपुर संयुक्त सचिव सीएम,इकबाल खान आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा व खाद्य आयुक्त,चिकित्सा शिक्षा,जगजीत सिंह मोंगा एपीओ निदेशक,नागरिक सुरक्षा,नारायण सिंह एमडी, राजफैड एमडी जेसीटीएसएल,पूजा कुमारी पार्थ संयुक्त सचिव,गृह आयुक्त श्रम,मातादीन मीणा निदेशक प्राच्य शिक्षा निदेशक अल्पसंख्यक मामलात,शरद मेहरा एपीओ संयुक्त सचिव वित्त व्यय,जसमीत सिंह संधू कलेक्टर सलूंबर कलेक्टर भीलवाड़ा,डॉ.गौरव सैनी एपीओ आयुक्त,कौशल,रोजगार,श्वेता चौहान एपीओ निदेशक स्वच्छ भारत,अवधेश मीणा एपीओ कलक्टर सलूंबर,टी.शुभमंगला आयुक्त नगर निगम जोधपुर अति. मिशन निदेशक,एनएचएम,मुहम्मद जुनैद पीपी संयुक्त सचिव,वित्त (व्यय-।।) निदेशक,जल ग्रहण विकास,रिशव मंडल आयुक्त बीडीए आयुक्त केडीए,गिरधर संयुक्त सचिव,उर्जा सीईओ जिला परिषद गंगानगर,सिद्धार्थ पालानीचामी सीईओ जिला परिषद बाड़मेर आयुक्त निगम जोधपुर (द.),गौरव बुड़ानिया एसडीएम ब्यावर सीईओ,जिला परिषद स माधोपुर,रिया डाबी एसडीएम गिर्वा-उदयपुर सीईओ जिला परिषद उदयपुर,रवि कुमार एसडीएम जोधपुर-उत्तर सीईओ जिला परिषद बाड़मेर,जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर एसडीएम अलवर आयुक्त बीडीए व अन्य ।