तहलका न्यूज़, बीकानेर ।कोडमदेसर नाट्य कला संस्थान नथानियो की साराय बीकानेर उस्ताद आसाराम जागा की याद में 25वीं भक्त पूरणमल रम्मत का पूर्व अभ्यास शुरू कोडमदेसर नाट्य कला संस्थान द्वारा हर साल की भांति इस इस बार भी कार्यालय में मां सरस्वती का पूजन बड़े-बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें भक्त पूरणमल की पुस्तक का पूजन किया गया । इसके साथ ही मां सरस्वती से प्रार्थना की गई की कि हमारा यह अभ्यास निरंतर चला रहे मां सरस्वती का फूलों से शृंगार किया गया। इस दौरान उस्ताद आसाराम जग बृज रतन जोशी की तेलिया चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान संस्थान से जुड़े सभी सदस्य ने मां सरस्वती पर पुष्प चढ़ा कर आशीर्वाद लिया।उस्ताद भंवरलाल जोशी के सानिध्य में पूजा की गई इस दौरान विजय कुमार छंगानी,रामकुमार,राम श्यामलाल गोपाल आशीष किराडू, संघर्ष व्यास,श्री नारायण,श्रीवर्धन जोशी,बृजमोहन कृष्ण मोहन,शशि शेखर,दिलीप लक्ष्मी नारायण व्यास,आनंद,रामेश्वर भगवान दास,लक्ष्मी नारायण जोशी,अक्षय,राधे,राजा जोशी,ओम प्रकाश,गणेश शिवजी छंगानी,शिवजी मास्टर,महेश जोशी आदि उपस्थित थे|