तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान सरकार के तत्वाधान में राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की ओर से जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ज्ञान केंद्र सम्मान समारोह में ज्ञान केंद्र वेबसोल कम्प्यूटर को राज्य स्तर पर प्रथम 15 ज्ञान केन्द्रो में स्थान हासिल करने पर होटल क्लार्क आमेर जयपुर में सम्मानित किया गया|निदेशक रवींद्र शुक्ला ,प्रोग्राम हेड अभय शंकर ,सर्विस प्रोवाइडर सनराइज के अश्विनी पारीक,जिला प्रबंधन अधिकारी दायित्व वर्मा द्वारा यह पुरस्कार संस्थान के डायरेक्टर मोहित व्यास और हर्षित व्यास को दिया गयापुरस्कार मिलने पर मोहित व्यास ने बताया कि लगातार चार वर्षो से वेबसोल राज्य स्तर पर सम्मानित हो रहा है और बीकानेर में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रहा हैहर्षित व्यास ने बताया कि यह अवार्ड वेबसोल परिवार के हर छात्र को समर्पित है जिनके विश्वास के कारण ही आज वेबसोल बीकानेर में कंप्यूटर शिक्षा को बेहतर करने के प्रयास कर रहा है