तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर का जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र चोरों का नया अड्डा बन गया है। जहां पिछले एक माह में डेढ़ दर्जन से हुई चोरियों ने पुलिस की सतर्कता की पोल खोल दी है। जानकारी मिली है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुराने हॉस्टल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई का सामान गायब हो गया है। जिसकी चोरी की रिपोर्ट वल्लभ गार्डन निवासी मनोज राजपूत ने दर्ज करवाते हुए बताया है कि 25 जनवरी को रसोई प्रभारी इन्द्र सारस्वत का फोन आया कि अन्नपूर्णा रसोई में चोरी हो गई है। यहां रखे सामान में 200 नग गिलास,4 टोप ढक्कन सहित,2 सिलेण्डर,4 जग,1 बाल्टी,1 प्रेशर कूकर,3 टयूब लाईट,चक्की वाली ट्रे,मशीन,इलेक्ट्रिॉनिक कांटा,फ्रीज,50 नग थाली,3 छत्त पंखे,कूलर का मीटर,रोटी बनाने वाली भट्टी गायब थे। वहीं पास में समाज कल्याण विभाग को आवंटित कमरे के ताले भी टूटे हुए थे और यहां से कम्प्यूटर,एलईडी मॉनिटर,बेव कैमरा,एक एलईडी टीवी,वॉटर कूलर,सीसीटीवी कैमरे चार नग अज्ञात चोर चुरा ले गये।

खतूरिया कॉलोनी में बंद मकान में सैंधमारी
उधर खतूरिया कॉलोनी निवासी गणपत राम मीणा के घर भी चोरों ने सैंधमारी करते हुए लाखों रूपये का सामान पार कर लिया है। जानकारी मिली है कि गणपतराम अपने परिवार सहित भाई के निधन पर सीकर गये थे। पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और घर से सोने की अंगूठी,लौंग,चांदी की अंगूठी,चांदी की पायजेब,पांच हजार रूपये नकदी,ढाई किलों वजन के सिक्के चुरा लिए।

 

विवाह में गया परिवार,पीछे से घर का माल किया साफ
वृंदावन एन्क्लेव के फेज वन में रहने वाले भागीरथ सिंह खीचड़ ने इस संबंध में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। खीचड़ ने पुलिस को बताया कि वो 25 जनवरी को रिश्तेदार के विवाह में हिस्सा लेने गांव चला गया था। इसके बाद दो फरवरी को वापस लौटे। घर में घुसते ही देखा कि सभी कमरों के गेट खुले हैं, ताले टूटे हुए पड़े हैं। ऐसे में कीमती सामान को संभाला तो वो भी गायब थे। चोरों ने पिछले दिनों में घर के ताले तोड़कर चोरी की है। चोर सोने और चांदी के आभूषण ले गए। इसमें विक्टोरियन चांदी के आठ नग चोरी हो गए। इसके अलावा दो सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, तीन पायल की जोडिय़ां चोरी हुई है। इसके अलावा बारह हजार नगद भी ले गए। ये रुपए भी अलमारी में रखे हुए थे। चोरों ने सभी लोहे की अलमारियों के भी ताले तोड़ दिए। अब पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चोरी 29 जनवरी की रात होने की आशंका जताई जा रही है।

कैफे में भी चोरी

जयनारायण व्यास कॉलोनी में ही एक कैफे में भी चोरी का मामला सामने आया है। अरुण कुमार मोदी ने इस आशय का मामला दर्ज कराया है, जिसमें मशीन चोरी का आरोप अज्ञात व्यक्ति पर लगाया है।