तहलका न्यूज,बीकानेर। म्हारो हेलो सांभलो जी,खम्मा खम्मा रुणिचे रा धणिया और म्हारो हेलो सुणोजी रामा पीर सरीखे भजनों की गूंज शुक्रवार को रही। माघ दशमी पर घर-घर और मंदिरों में अलसुबह से शुरु हुआ बाबा रामदेवजी की पूजा-अर्चना और दर्शन का क्रम देर रात तक चलता रहा। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर बाबा के दर्शन किए। झालर की झंकार,घंटियों की टंकार के बीच मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंजते रहे। अभिषेक,पूजन,श्रृंगार,आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपिस्थत रहे। कई मंदिरों में रात्रि जागरण व महाप्रसाद का भी आयोजन हुआ।

मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
माघ दशमी पर सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेवजी का मेला भरा। बीकानेर शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में धोक लगाने पहुंचे। सुबह चार बजे अभिषेक,पूजन व श्रृंगार के बाद शुरु हुआ दर्शनों का सिलसिला देर रात तक चला। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर मन्नते मांगी। श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर बाबा के दर्शन किए। मिश्री,पताशा,प्रसाद,नारियल,पुष्पमाला अर्पित किए। कई श्रद्धालु पदयात्रा कर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के बाहर कई अस्थाई दुकानें लगी। इन दुकानों पर दिनभर खरीदारी का क्रम चलता रहा। मंदिर समिति सहित श्रद्धालु विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने में जुटे रहे। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपिस्थत रहे।

दर्शन-पूजन का चला क्रम
माघ दशमी पर शहर में स्थित विभिन्न बाबा रामदेवजी के मंदिरों में दिनभर दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। मोहल्ला चूनगरान,हमालों की बारी,पाबूबारी,बड़ा बाजार,नथानी सराय,विश्वकर्मा गेट के पास,भुट्टा चौराहा से कीर्ति स्तंभ रोड,भ_ड़ों का चौक,शीतला गेट के बाहर,मुरलीधर व्यास नगर, दम्माणी चौक,रथखाना,जस्सूसर गेट के बाहर स्थित मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना,श्रृंगार,आरती व प्रसाद वितरण के आयोजन हुए। कई स्थानों पर रात्रि जागरण व बाबा के महाप्रसाद का भी आयोजन हुआ।

रंगीन रोशनी से सजे मंदिर
माघ दशमी पर बाबा रामदेवजी के मंदिरों को कलात्मक रुप से सजाए गए। मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया गया। निज मंदिरों को विभिन्न प्रकार के पुष्पों,गुब्बारों,सजावटी फूल पत्तियों से मनमोहक तरीके से सजाया गया। मंदिर परिसरों सहित बाहर पुख्ता रोशनी की व्यवस्था की गई।

घरों में अभिषेक-पूजन
घर-घर में स्थापित बाबा रामदेवजी की प्रतिमाओं व पगलिया का अभिषेक,पूजन, श्रृंगार कर आरती की गई। घर परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रुप से पूजा-अर्चना कर बाबा के भजन गाए व स्तुति गान किया। घरों में हलवा, चावल व दाल का विशेष प्रसाद तैयार कर बाबा के भोग लगाया गया।