तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के कार की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर घायल एक युवक ने पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार देर रात की है।थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक बाइक और कार का एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवक मृत अवस्था में मिले। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल था। घायल को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। मौके पर ही दम तोडऩे वालों में बदरासर निवासी पप्पूराम पुत्र अणदाराम मेघवाल (35) और हुक्माराम पुत्र चंपाराम मेघवाल (36) थे। वहीं एक अन्य घायल किशोर राम पुत्र भोमाराम मेघवाल उम्र 50 साल को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस ने मंगलवार देर रात तीनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा  दिए। बुधवार को पोस्ट मार्टम कर तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए।