तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में आपसी मारपीट में दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि पंजाबगिरान मोहल्ले में दो पक्षों में आपसी मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के दो जने महबूब ओर बरकत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे। जिन्होंने सरिया व अन्य धारदार हथियारों से हमला बोला था। यह भी जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों में पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है और पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर रखा है। उसके बाद भी आज सुबह दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिससे दो जने लहुलूहान हो गये।