तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में गुरुवार देर रात – एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे चाय की थड़ी के आगे बने छप्पर में घुस गई। इस घटना को लेकर कार चालक और चाय की थड़ी वाले के बीच विवाद हो गया। करीब पौन घंटे तक दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज करते रहे। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।एसएचओ धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के किनारे एक व्यक्ति ने चाय की थड़ी लगा रखी और छप्पर बना रखा है। रात के समय एक कार अनियंत्रित होकर छप्पर में घुस गई। इस दौरान थड़ी पर चार-पांच व्यक्ति बैठे चाय पी रहे थे। इसके बाद कार चालक और थड़ी संचालक और वहां बैठे लोगों में बहस शुरू हो गई। वहां बैठे लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए और भाग गए। कार चालक एक बारगी तो चला गया लेकिन कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ वहां आया। उसने छप्पर को आग लगा दी। पुलिस पहुंची तब तक आरोपी भाग गए।एसएचओ शेखावत ने बताया कि थाने में दोनों में से किसी भी पक्ष में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने अपने स्तर पर ही कार में आकर उत्पात मचाने वालों का पता लगा रही है। कर्णीनगर औद्योगिक क्षेत्र एवं अभय कमांड में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रहे हैं। घटना के बाद से चाय की थड़ी वाला डरकर गांव भाग गया।