तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के सीमांत क्षेत्र खाजूवाला में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। अज्ञात चोर न तो सूने मकानों को छोड़ रहे है और न ही धार्मिक स्थल। ताजा मामला सात एसएसएम के गुरूद्वारे में चोरों ने धावा बोला है। जहां चोरों ने गुरूद्वारे में रखे दान पात्र को चुरा लिया है। जानकारी के अनुसार सियासर चौगान के सात एसएसएम स्थित गुरूद्वारे में अज्ञात चोरों ने गुरूद्वारे में रखे दानपात्र को चुराकर ले गये और रोड पर नकदी निकालकर दानपात्र को फैककर फरार हो गये। इसको लेकर आमजन में रोष है। लोगों का कहना है कि आएं दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। कुछ समय पहले बकरियां चोरी हो गई थी। ऐसे में पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे है। सियासर चौगान के सरपंच खलील खां,उप सरपंच सहित ग्रामीणों ने मौका स्थल पहुंचकर घटना को लेकर नाराजगी जताई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।