तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति पानी की टंकी पर चढऩे से खलबली मच गई। जानकारी मिली है कि माल गोदाम रोड स्थित अग्रवाल क्वाटर्स में बनी रेलवे की पानी की टंकी पर एक अधेड़ चढ़ गया। सूचना पर पहुंचे कोटगेट थाना पुलिस,आरपी व जीआरपी पुलिस के अधिकारी व जवानों ने उसे नीचे उतरने की समझाइए की। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। घटना को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह व्यक्ति टंकी पर क्यों चढ़ा है। बताया जा रहा है कि रामकिशन नाम का यह अधेड़ करीब बारह बजे नशे में टंकी पर चढ़ गया और टंकी के उपरी हिस्से में पहुंचकर सामान तोड़कर फेकने लगा। आरपी के जवान को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत पर नीचे नहीं आया तो कोटगेट थाना पुलिस को भी बुलाया गया। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह मय जाब्ता मौके पर आएं। जिन्होंने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। मजे की बात तो यह है कि नशेड़ी के नीचे उतरने से चंद मिनटों पहले ही एसडीआरएफ की टीम व तहसीलदार मौके पर पहुंची।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद जबरन नीचे उतारा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस नशेड़ी को नीचे उतारने के लिये प्लेटफॉर्म परिसर में चल रहे विकास कार्य के ठेका कंपनी के नरपत सिंह व श्यामलाल गुर्जर ने हिम्मत दिखाते हुए टंकी पर चढ़ गये। जहां नीचे से आरपीएफ से सब इंस्पेक्टर अजय कुमार,कास्टेबल सुरेश कुमार,जीआरपी के प्रभु दयाल वर्मा ने नशेड़ी को नशा करवाने का लालच देकर टंकी के एक तल नीचे बुलाया। जहां पहले से ही खड़े नरपत सिंह व श्यामलाल गुर्जर ने उसे दबोच लिया। बाद में कोटगेट थाना पुलिस के जवान अशोक व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उसके रस्सी से पांव बांधकर नीचे उतार लाएं।

पानी की टंकियों पर सुरक्षा का अभाव बनी चिंता का विषय
शहर में पिछले तीन दिनों में नशेडिय़ों द्वारा टंकी या टावर पर चढऩे की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अमरसिंहपुरा में भी एक नशेड़ी टावर पर चढ़ गया था। ऐसे में अब यह चिंता का विषय बनता जा रहा है कि आखिर इस तरह टंकी वाले मार्ग खुले रहने से कोई भी टंकी पर चढ़ कर इस प्रकार ह ंगामा कर लेता है। इससे न केवल आसपास वालों की सांसे अटकती है बल्कि पुलिस को भी परेशानी उठानी पड़ती है।