तहलका न्यूज,बीकानेर। क्षत्रिय करणी सेना के स्थापना दिवस पर जिले के देशनोक में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय अधिवेशन,ओरण परिक्रमा और भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम से जुड़े राजेन्द्र सिंह कच्छावा व क्षत्रिय करणी सेना बीकानेर संभाग अध्यक्ष गोविन्द सिंह भाटी ने बताया कि 25 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन से दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज होगा। इस अधिवेशन में क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत,महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एड डॉ संगीता सिंह अपना उद्बोधन देंगे। अधिवेशन में समाज हितों के साथ साथ देश हित के लिये अनेक मुद्दों पर गहनता से मंथन किया जाएगा। इस अधिवेशन में प्रदेशभर के सजातिय बंधु भागीदारी निभाएंगे। वहीं 26 फरवरी को ओरण परिक्रमा निकलेगी। मां करणी के प्रांगण से दोपहर तीन बजे शुरू होने वाली यह परिक्रमा वाहनों पर देशनोक स्थित 36 किमी ओरण की परिक्रमा करने के बाद मंदिर परिसर में ही सम्पन्न होगी। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। इस संध्या में जाने माने कलाकार रामावतार मारवाड़ी,कल्याण सिंह,देव पगली,डॉ करण प्रताप सिंह,किन्नू बन्ना,सुरेन्द्र मारवाड़ी अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।