




तहलका न्यूज,बीकानेर। मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति की ओर से 1 से 7 मार्च तक पुष्करणा स्टेडियम में चौथा राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट खेला जाएगा। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने बताया कि दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में प्रदेशभर की 12 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें बीकानेर,जोधपुर,जयपुर की दो-दो तथा श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ कोटा,अजमेर,नागौर और करौली की एक-एक टीम में शामिल है। संरक्षक जे पी व्यास ने बताया कि फुटबाल टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 21000 रुपए और उपविजेता टीम को 11000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा विजेता-उपविजेता खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच,बेस्ट गोलकीपर,बेस्ट स्कोरर के पुरस्कार भी दिएं जाएंगे। आयोजन समिति के कमल कल्ला ने कहा कि सभी मैच सभी मैच का शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। बाहर से आने वाले टीमों के खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था नाथ सागर में की गई है।
ट्रांफी का किया गया अनावरण
इस दौरान ट्राफी का अनावरण पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजयुमो के शहर अध्यक्ष वेद व्यास,नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी,आयोजन सचिव अमित व्यास,बृजमोहन पुरोहित,संरक्षक शिवशंकर जागा,शंकर बोहरा सहित अनेक जने मौजूद रहे।