




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थानान्तर्गत डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया है। जिसका पीबीएम में उपचार चल रहा है। जानकारी मिली है कि रोशनी घर चौराहे के गिरासरिया मोहल्ले के रहने वाले दो भाई आसिफ और आबिद बाइक से कहीं जा रहे थे। चुंगी नाके के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में आबिद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है।