




तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की पावन धरा पर पहली होने वाले 108 कुंडी गौरीशंकर महायज्ञ व भागवत कथा व शंकराचार्य के आगमन को लेकर कार्यक्रम में संतों को बुलाने के लिए सनातन धर्म रक्षा मंच की टीम संतों को निमंत्रण देने शुरु कर दिया है। टीम के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि छोटी काशी बीकानेर में अंनत श्री विभूषित पश्चिमान्माय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज 25 मार्च को बीकानेर आगमन है। इससे पहले जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर मोदी कुंआ गोपेश्वर बस्ती में 23 से 29 मार्च तक 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ शुरु होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों शुरु हो गई है कार्यक्रम स्थल कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संतों को निमंत्रण देने का कार्य कर रहे है। जिसमें बीकानेर जिले व जोधपुर, बाड़मेर तक संर्पक कर संतों को निमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर संत व शहर के वरिष्ठ जनों ने आमजन से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे है। शहर के प्रख्यात पंडित पुजारी बाबा व शिवबाड़ी विमर्शानंद गीरी जी संत विलाश नाथ जी बीकानेर की आमजनता से अपील की है। की इस विशाल कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग ले वही अगर कोई शहरवासी शंकराचार्य जी महाराज को अपने घर बुलाकर परिवार सहित चरण पादुक का पूजन करना चाहता है या हवन में बैठना चाहता है तो टीम के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित से संपर्क करें: 8209571121 पर संर्पक कर सकते है। वही महायज्ञ में बैठने वाले जोड़ों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जो करवा सकते हैं टीम सनातन में संतोषानंद सरस्वती,पं.योगेश बिस्सा,विवेक शर्मा एडवोकेट,शिव जी महाराज गणेश धोरा,कमल कल्ला,झूमर सोनी झूरसा,किशन मोदी,शिव लाल तेजी,ज्ञानचंद सोनी,पुखराज सोनी,ओम सोनगरा,बजरंग छिपा एडवोकेट,मदन पंवार,झवरलाल टांक,प्रह्ललाद सिंह मार्शल सहित कई कार्यक्रर्ता जुडे हुए है। जो अपना कार्य कर रहे हैं वही महिलाओं की टीम घर घर जाकर कार्यक्रम की जानकारी देकर निमंत्रण दे रही है साथ ही 3 मार्च से 20 मार्च तक बीकानेर शहर मै 11 हजार तांबे के अक्षय कलश वितरित किए जाएंगे और इस महायज्ञ में आप घर बैठे भी अपने पिता और अपना नाम गोत्र लिखकर आहुति लगवाकर इस महायज्ञ का हिस्सा बन सकते हैं।