तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर को नशा मुक्त बनाने के लिये भले ही प्रशासन या स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से पहल की जा रही हो। लेकिन इन प्रयासों पर लगातार पानी फिरता जा रहा है। नशे की तस्करी करने वाले बेखौफ होकर जिले में नशे का करोबार फैलाने में लगे है और नशा बेचने पर आमदा है। जिसके चलते प्रतिदिन पुलिस को अलग अलग थाना इलाकों में विभिन्न प्रकार का नशा बरामद हो रहा है।अब जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने एक लाखों रुपए की चरस बरामद की है। एक पैकेट में मिली इस चरस को एक युवक फेंककर भाग गया था। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।एसपी कावेंद्र सागर ने बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। व्यास कॉलोनी में शिव बाड़ी मंदिर के पास संदिग्ध युवक संजय माली उम्र करीब 36 साल, निवासी राजपूतों का मोहल्ला,शिवबाड़ी के पास चरस होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे रास्ते में रोककर पकडऩा चाहा,तो वो चरस से भरा एक पैकेट फेंककर भाग गया। अंधेरे में वो पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस ने पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें चरस थी। पैकेट में रखी चरस का वजन 467 ग्राम है। इसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए आंकी गई है।पुलिस ने संजय माली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार,एसआई शारदा,एएसआई रामकरण,हेड कॉन्स्टेबल कानदान,कॉन्स्टेबल महावीर,लखविंद्र सत्यपाल,रामनिवास,प्रताप और कौशल्या की मुख्य भूमिका रही।