तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थाना पुलिस ने बिजली के तार चोरी के प्रकरण में वांछित चोरों का आज गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी खारड़ा निवासी 34 वर्षीय पेमाराम उर्फ प्रेम प्रकाश,25 वर्षीय मोहनराम,बादनू निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मण राम और 38 वर्षीय राजूराम को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया। क ार्यवाही में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह,एएसआई जगदीश कुमार,कानि सुरेंद्र गंगाधर,रामू दान,वीरेंद्र शामिल रहे। गौरतबल रहे कि 25 फरवरी की रात को 33 केवी लाईन 220 केवी जीएसएस बीकानेर से नौरंगदेसर के मध्य नौरंगदेसर स्टेण्ड के पास विद्युत लाईन चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट सहायक अभियंता ग्रामीण निमिष लखनपाल ने नापासर थाने में दर्ज करवाई थी।