तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एक ही परिवार के दो जनों के खातों से करीब 72 लाख रूपये निकाल लिये गये। इस संदर्भ में वूलन व्यापारी के खातों से अज्ञात हैकर्स द्वारा रूपये उड़ाने की शिकायत बीछवाल थाने में दी गई। जिसके बाद हरकत में आई जिला पुलिस ने 4 घंटे में 53 लाख रूपये होल्ड करवाये। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि करणी इड्रस्टी एरिया की एम एल फर्म संचालक सुरेश राठी ने सीसीआरसी को फोन कर इतला दी कि किसी अज्ञात हैकर्स ने उनके फर्म के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा से बिना अनुमति दिये दो ट्रांजेक्शन में क्रमश:25 लाख व 22 लाख रूपये डेबिट कर लिये। कुछ समय बाद राठी के भतीजे मनोज के खाते से 25 लाख उड़ा लिये। जिस पर साइब्रर सैल प्रभारी देवेन्द्र के नेतृत्व में कानि रामबक्स,सीताराम खैरवा,प्रदीप व सत्यनारायण की टीम ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रॉजेक्शन को ट्रेस किया और उसमें से 53 लाख रूपये होल्ड करवाकर सुरेश के खाते में पुन:जमा करवा। नहीं की किसी से जानकारी शेयर परिवादी बताते है कि उन्होंने अपने खाते से जुड़ी जानकारी किसी से शेयर तक नहीं की। यहीं नहीं किसी को खाते के बारे में वैरिफिकेशन तक नहीं करवाया। उसके बाद भी बैंक खाते से इतनी बड़ी राशि निकाल ली गई जो कि अपने-आप में चिंता का विषय है।
पुलिस का जताया आभार
पीडि़त सुरेश राठी ने 53 लाख रूपये होल्ड करवाने पर पुलिस अधीक्षक सहित साइबर सैल टीम का आभार जताया।