तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सनातन धर्म रक्षा मंच बीकानेर की ओर से 23 से 29 मार्च तक मोदी कुंआ गोपेश्वर बस्ती स्थित श्री जंगलेश्वर महादेव मंदिर में होने जा रहे श्री 108 कुण्डी गौरी शंकर महायज्ञ की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। यज्ञाचार्य यज्ञ सम्राट पंडित योगेश बिस्सा के सानिध्य में होने वाले इस महायज्ञ में बैठने के इच्छुक जोड़ों का रजिस्ट्रेशन सनातन धर्म रक्षा मंच के कार्यालय में शुरू हो गया है। इस सात दिवसीय आयोजन के दौरान श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्री बालाजी सेवा धाम नागौर के महामंडलेश्वर आचार्य बजरंग दास जी महाराज की मधुर वाणी से होगी। उक्त कार्यक्रम में पहुंचने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के लिए बसों की व्यवस्था भी रहेगी।
कार्यक्रम से जुड़े सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस आयोजन में शंकराचार्य बीकानेर पधार रहे हैं। जिनके चरण पादुका पूजन भी होगा।कार्यक्रम संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप 8209571121 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार बीकानेर पधार रहे श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज 24 मार्च को बीकानेर पहुंच जायेंगे। 24 मार्च को शाम 5 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज नगर भ्रमण करेंगे।जो जूनागढ़ से केईएम रोड,कोटगेट,ठठेरा बाजार,रांगडी चौक,लक्ष्मी नाथ मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगें।

आयोजन को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां
सात दिवसीय इस आयोजन को लेकर अलग अलग लोगों को जिम्मेदारियों सौंपी गई है। इसमें नगर भ्रमण के लिये प्रहलाद सिंह मार्शल,सुशील यादव को दी गई। कार्यक्रम में महिला टीम का गठन करते हुए संतोष पडिहार को महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।कार्यक्र म में आने वाले संतों की देखरेख व्यवस्था हेतु नत्थु कच्छावा,राहुल अग्रवाल,संतों को निमंत्रण देने के लिए प्रकाश पारीक,ज्ञान चंद सोनी,प्रशासनिक व्यवस्था और सूचना के लिए एडवोकेट बजरंग छींपा और शिव लाल तेजी,लेखा जोखा और कार्यालय की जिम्मेदारी सीताराम सिंह देसलसर,इन्द्र सिंह हियादेसर,राजेंद्र ओझा और विकास हर्ष को जिम्मेदारी सौंपी है।कार्यक्रम से जुड़े संतोष कुमार बांठिया,संतोषानंद सरस्वती महाराज, झंवरलाल टाक,अनिल सोनी झुमर सा,शिव जी महाराज गणेश धोरा, एडवोकेट विवेक शर्मा,किशन लाल मोदी,अनिल कल्ला,मोहन सुराणा, पुखराज सोनी सहित काफी सनातन धर्म प्रेमी बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्य कर रहे हैं।