तहलका न्यूज,बीकानेर। मार्च का महीना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मौज लेकर आया है। इस माह करीब चौदह दिन की छुट्टियां रहेंगी। सरकारी कार्यालय अधिकतर समय बंद रहेंगे। जनता के कार्य अटकेंगे। जबकि निजी कम्पनियों वालों को होली के टार्गेट पूरे करने के लिए ज्यादा काम करना पड़ेगा।सरकारी कर्मचारी जहां अभी से छुट्टियों की प्लानिंग बना रहे हैं,वहीं निजी कम्पनी के छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी अपने टार्गेट पूरे करने पर जोर दे रहे हैं। अगर आप मार्च में घूमने का प्लान बना रहे हैं या कोई बैंक का काम करना चाहते हैं तो इन छुट्टियों का ध्यान रख सकते हैं।समय रहते अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। त्योहारों का आनंद लेकर अपनी छुट्टियों का पूरा फायदा उठा सकते हैं। यह समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताने का अच्छा मौका है। यात्रा की योजना बनाते समय इन छुट्टियों को ध्यान में रख सकते हैं।

चार दिन की छुट्टी एक साथ मिलेगी
मार्च माह में दो मौके ऐसे आएंगे जब एक साथ चार दिन की छुट्टी आएंगी। तेरह से 16 मार्च तक लगातार चार दिन की छुट्टी आएंगी। वहीं 28 से 31 मार्च तक लगातार चार दिन की छुट्टी रहेगी। चार दिन के लिए लोग अपने हिसाब से घूमने का प्लान बना रहे हैं।

मार्च में छुट्टी
1 मार्च शनिवार
2 मार्च रविवार
8 मार्च शनिवार
9 मार्च रविवार
13 मार्च होली
14 मार्च धूलंडी
15 शनिवार
16 रविवार
22 शनिवार
23 रविवार
28 जमातुलविदा एच्छिक
29 शनिवार
30 चेटीचंड व रविवार
31 ईद चांद से