तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में चोरों की धमाचौकड़ी जारी है। किसी न किसी थाना इलाके में चोर सैंधमारी कर सामान पार कर रहे है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की की है। जिसकी रिपोर्ट थाना पुलिस में आज दर्ज हुई है। जानकारी मिली है कि वल्लभगार्डन में दो मार्च की रात को तुलसीराम सोनगरा के मकान से अज्ञात चोर ताले तोड़कर 6 लाख रुपए नकद,सोनी की आठ चुडिया,2 कडे,चार सोने के सेट चुरा ले गये। बताया जा रहा है कि परिवादी के घर 20 फरवरी की शादी थी। जिसमें बची नकदी व सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।