




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में वाहनों को आग लगाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। थाना इलाके में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया है। आगजनी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक युवक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर रहा है। डागा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र डागा ने बताया कि वे रात करीब 8 बजे अपने रिश्तेदार मरीज से मिलने सैटेलाइट अस्पताल गए थे। उन्होंने अपनी हीरो डीलक्स बाइक आरजे 07 एएस 6871 भोजनालय के आगे खड़ी की थी। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाइक काफी हद तक जल चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले,जिसमें दो युवक मोटरसाइकिल में आग लगाते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।बीकानेर में इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। सैटेलाइट अस्पताल जैसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
ये हो चुकी है पहले भी वारदातें
नयाशहर थाना इलाके में इससे पूर्व भी 7 अक्टुबर 24 को आचार्य चौक में एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले किया गया था। वहीं जनवरी 16 को सेटेलाइट अस्पताल के पीछे भी कुछ युवकों ने एक गाड़ी को जला दिया था।वहीं 16 फरवरी को गंगाशहर थाना इलाके में विनोद कुमार दस्सानी के मकान के बाहर खड़ी कार पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। मजे की बात तो यह है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।