




तहलका न्यूज़,बीकानेर। कल देर रात मुरलीधर रोड़ पर तेज गति से आया ट्रैक्टर मकान में जा घुसा, मौके पर उपस्थित लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया, मौके पर नयाशहर पुलिस पहुंच गई और ड्राइवर को पकड़ थाने ले गई, जानकारी के अनुसार मकान रमेश कुमार स्वामी का बताया जा रहा है, हादसे में मिलन स्वामी बाल बाल बच गया, उसने जैसे ही घर में प्रवेश किया पीछे से तेज गति से आया ट्रैक्टर उसके घर के मुख्य द्वार से टकरा गया। घर का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त हो गया। घटना कल देर रात 12: 30 बजे के आस पास की है। पुलिस मामले जांच कर रही है।