




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना में एक युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिसका परिवाद थाने में दर्ज हुआ है। हमलावर ने उस युवक को एक थानाधिकारी के भाई होने की धमकी देते हुए थाने जाने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की बात भी कही है। मिली जानकारी के अनुसार जय ज्वाला इण्डस्ट्रीज बीछवाल में काम करने वाले कूच बिहार पश्चिम बंगाल के रहने वाले राजेश वर्मन के पास घुलण्डी के दिन दोपहर किसी नंबरों से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को कोटगेट थानाधिकारी का भाई बताते हुए गंगानगर रोड स्थित तीसरी आरएएसी बटालियान के पास आने को कहा। इस पर राजेश व उसका दोस्त गोविन्द वहां पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद गुड्डू बन्ना ने कुल्हाड़ी से वार किया। जब इससे बचने की कोशिश की तो उसका हाथ कट गया। हाथ से खून बहता देख तीनों भाग छूटे। राजेश को उसका साथी अस्पताल ले गया। पता चला है कि बन्ना के साथ यहां दो अन्य लोग भी मौजूद थे। इनमें से एक अपने आप को हिस्ट्रीशीटर बता रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।