




तहलका न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जबकि 17 यात्री घायल हो गये है। इसमें से एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिनको पीबीएम अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार रायसर के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि लोक परिवहन की बस श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही थी कि ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रेलर से टकरा गई। इसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि घायलों में 7 से 8 लोग केबिन में बैठे हुए थे। बाकी उतरने के लिए खड़े थे। इस हादसे में हवा कंवर की अस्पताल ले जाते समय और निरमा देवी (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं करीब 17 जने घायल हुए है। मृतका पाबूसर की बताई जा रही है। जिन्हें एम्बूलेंस की मदद से पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। जिसे पुलिस की मदद से हटाया गया। राहगीरों ने पुलिस को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा इतना भीषण था कि बस के केबिन का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया। सूचना के बाद पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा सहित चिकित्साधिकारी ट्रोमा पहुंचे।
ये हुए है घायल
इस हादसे में 32 वर्षीय पूनम,30 वर्षीय राकेश,34 वर्षीय निमांशी,32 वर्षीय भीम सिंह,4 वर्षीय भूमिका,50 वर्षीय लक्ष्मी देवी,40 वर्षीय प्रणाम,2 वर्षीय नैतिक,32 वर्षीय इब्राहिम,30 वर्षीय नरेश,35 वर्षीय शिवकरण,43वर्षीय दिनेश,24 वर्षीय जगदीश,23 वर्षीय महावीर,50 वर्षीय सुशीला व 70 वर्षीय महिला घायल हुई है।