




तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर से 65 किमी दूर माधोगढ़ में नन्दनवन सेवा आश्रम के आइसक्रीम प्लांट का शुभारम्भ बुधवार को संत सुखदेवजी महाराज के सान्निध्य में भुवनेश्वर के समाजसेवी बंटी मोदी द्वारा किया गया। संचालक सुनील रामावत ने बताया कि गौनन्दन प्रोडेक्ट के तहत विभिन्न प्रकार की आइसक्रीम फैमिली पैक,दूध,छाछ व दही उपलब्ध रहेगा। संचालक अक्षय रामावत ने बताया कि बज्जू व कोलायत के मध्य स्थित इस प्लांट में सभी प्रोडेक्ट्स शुद्धता व उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार किए जाते हैं। शुभारम्भ अवसर पर पं.राधेश्याम महाराज,घनश्याम रामावत,मोहनलाल आचार्य एवं मयंक रामावत आदि उपस्थित रहे।