तहलका न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि में स्थाई व्याख्याताओं की नियुक्ति क रने,विवि में पानी पीने की सुविधा उपलब्ध कराने,राजस्थानी विभाग शुरू करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थियों द्वारा कुलपति कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों का रोष है कि आठ माह से ज्यादा का समय हो गया इन मांगों के निस्तारण के लिये विद्यार्थी संघर्षरत है। किन्तु कुलपति इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे है। हालात यह है कि स्थाई व्याख्याता नहीं होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है,तो राजस्थानी विभाग के अभाव में विवि होने के बावजूद अन्य विश्वविद्यालय की ओर ताकना पड़ रहा है। हालात यह है कि कमरे जर्जर पड़े है। माइग्रेशन की फीस बढ़ा दी है। जो बीकानेर के लिये दुर्भाग्य की बात है। अगर अब भी विवि प्रशासन नहीं चेता तो अनिश्चितकालीन आन्दोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान भवानी सिंह तंवर,राजेश गोदारा,पंकज चौधरी,राहुल विश्नोई सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे। जिन्होंने विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।