तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन एफआईआर तुरंत दर्ज नहीं हो रही। गंगाशहर थाना एरिया में पंद्रह दिन पहले हुई चोरी का मामला अब दर्ज हुआ है, जबकि चोरी में सोने-चांदी के जेवरात तक निकल गए थे। गंगाशहर पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।श्रीरामसर के सरकारी स्कूल के पास रहने वाले राधेश्याम गहलोत ने एफआईआर करवाई है कि 27 मार्च की रात उसके घर पर चोरी हो गई। चोर उसकी पत्नी के सोने चांदी के जेवरात और कुछ नगद रुपए लेकर फरार हो गए। सोने चांदी के जेवरात में सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट सेट, चांदी की पायल, चार बिछिया, सोने की छह चुडिय़ां, सोने की रखड़ी, सोने की दो अंगूठी, चांदी के तारों की लड़, सोने के झूमके भी चोर ले गया। इसके अलावा करीब एक हजार रुपए भी घर से चोरी हुए। पंद्रह दिन बाद दर्ज एफआईआर में एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। आरोप है कि जोगमाया मंदिर के पास रहने वाले प्रदीप पूरी ने उसके घर पर चोरी की है। पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का प्रयास शुरू कर दिया है।बीकानेर में चोरी की घटनाएं पिछले कुछ महीनों में बढ़ी है। जिसमें नयाशहर थाना एरिया में सबसे ज्यादा चोरी हुई। नयाशहर थाने के मुरलीधर व्यास नगर और मुक्ता प्रसाद नगर में ही करीब एक दर्जन घरों में चोरी हो चुकी है। अधिकांश चोरियों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।