तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में स्थापित बिजली की निजी कंपनी बीकेईएसएल द्वारा करोड़ों रूपये का गबन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने का मामला जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कर्मचारी मजदूर संघ ने उर्जा मंत्री के सामने उजागर किया है। प्रदेश संरक्षक रामकुमार व्यास ने उर्जा मंत्री से भेंट कर दिए ज्ञापन में अवगत कराया है कि पब्लिक पार्क में बीकेईएसएस द्वारा स्थापित कस्टरम केयर का उपयोग पिछले सात सालों से किया जा रहा है। जबकि निगम से कंपनी का एक साल का एमओयू हुआ था। जिसका उल्लेख एमओयू के पैरा सं 5,6,7 में वर्णित है। इतना ही नहीं 2018 से 2025 तक इस केयर सेन्टर का पांच किरोड बीस लाख का किराया भी बकाया चल रहा है। जो निगम को राजस्व नुकसान है। व्यास ने अवगत कराया है कि कंपनी द्वारा सरकारी कार्यालयों,पब्लिक स्ट्रीट लाईट के विद्युत बिलों में भी कारगुजारी करते हुए अनावश्यक रूप से बिलिंग करके फेक खाते खोलकर 20-25 करोड का निगम व राज्य सरकार को चूना लगाया है। जिसकी जांच की जानी चाहिए। ज्ञापन में 2004 से पूर्व कार्मिकों व पेशनर को राज्य सरकार की तर्ज पर आरजीएचएस स्कीम प्रदान करने तथा अनावश्यक स्थानान्तरण रोकने की मांग भी की है।