तहलका न्यूज,बीकानेर। ‘बेगि हरो हनुमान महाप्रभू जो कुछ संकट होय हमारो,को नहिं जानत है जग में..सकंट से उबारने वाले हनुमानजी के जयकारों से शनिवार को मंदिर गूंज उठे।घर-घर और मंदिरों में शनिवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा की चौपाईयों की गूंज रही। झालर की झंकार,घंटियों की टंकार और वीर हनुमान के जयकारों से हनुमान मंदिर गूंजते रहे। अलसुबह से देर रात तक हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन और धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम चलता रहा। हनुमान भक्तों ने व्रत-उपासना कर अभिषेक-पूजन किए। रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर दिनभर पूजा-अर्चना,आरती का क्रम चलता रहा। श्रद्धालुओं ने तेल,सिंदूर,बर्ग,मालीपाना सहित विभिन्न पूजन सामग्री से हनुमान का अभिषेक-पूजन कर चूरमें का विशेष भोग अर्पित किया। मंदिरों में भजन, कीर्तन,सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा के आयोजन हुए। रात्रि में जागरण हुआ। कई स्थानों पर महाप्रसाद के आयोजन हुए। मंदिरों में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें रही। मंदिरों में केक काटकर खुशियां मनाई गई। दोपहर,शाम व रात को विशेष आरती हुई। हनुमानजी के चूरमा,बूंदी,खीर सहित कई तरह के व्यजंनों का भोग लगाया गया। भक्ति जागरण के आयोजन हुए।मोहता चौक हनुमान मंदिर, तेलीवाड़ा चौक हनुमान मंदिर,हरोलाई हनुमान मंदिर,नत्थूसर गेट बाहर नारसिह हनुमान,जूनागढ़ के सामने हनुमान मंदिर,जूनागढ़ के पास चंचल हनुमान मंदिर,शीतला गेट के बाहर पूनरासर हनुमान मंदिर,पवनपुरी वीर वाटिका हनुमान मंदिर,पंचशती सर्कल ग्रेज्युएट हनुमान मंदिर,रानी बाजार सिथत पंचमुखा हनुमान मंदिर,रतन बिहारी पार्क के सामने बड़ा हनुमान मंदिर,लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर हनुमान मंदिर,सुजानदेसर स्थित पुनरासर हनुमान मंदिर ,गोस्वामी चौक स्थित हनुमान मंदिर सहित शहर में स्थित हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना, आरती,धार्मिक अनुष्ठान हुए।

केक काटा
बीके स्कूल के समीप स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। सुबह साढ़े सात, दोपहर 12,शाम साढ़े सात बजे आरती की गई। केक काटा गया। प्रसाद वितरण किया गया।रतनबिहारी पार्क के सामने संकटमोचन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में सुबह साढ़े पांच बजे पहली आरती की गई। शाम सवा सात बजे महाआरती हुई। दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। केक काटा गया। प्रसाद का वितरण किया गया।

मेले सा माहौल
पूगल रोड स्थित बजरंग धोरे पर मेले सा माहौल रहा। प्रधान पुजारी ओमप्रकाश दाधीच ने बताया कि दोपहर 12 बजे महा आरती की गई। हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। हनुमानजी के 351 किलो बूंदी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। सचिव आशीष दाधीच ने बताया कि छप्पन भोग का आयोजन हुआ।

सजीव झांकियां
शास्त्रीय नगर डुप्लेक्स कॉलोनी में श्री वीर हनुमान वाटिका समिति के तत्वावधान में हनुमान प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। शाम को श्रृंगार,पूजा के बाद भजन संध्या हुई। सचेतन झांकियां मुख्य आकर्षण रही।