




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम सेवग को राज्य सरकार ने राजकीय अभिभाषाक नियुक्त किया है। मंगलवार को राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के उप शासन सचिव ने एक आदेश जारी कर बीकानेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए बीकानेर के वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम सेवग को लोक अभियोजक व राजकीय अभिभाषक के रूप में नियुक्ति प्रदान की है। उन्हें वर्तमान राजकीय अभिभाषक कमल नारायण पुरोहित के स्थान पर नियुक्ति दी गई है। पुरोहित को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया है।गौरतलब है कि राजस्थान में भाजपा के सत्तारूढ़ होने के बाद से ही यह अटकलें चल रही थी कि वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम सेवग को राजकीय अभिभाषक नियुक्त किया जाएगा मगर सरकार के पदभार ग्रहण करने के डेढ़ साल बाद भी यह नियुक्तियां नहीं हो रही थी जो इन दिनोंकचहरी परिसर में जन चर्चा का विषय बनी हुई थी। आखिरकार सरकार ने 15 अप्रैल को बीकानेर के राजकीय अभिभाषक के रूप में राधेश्याम सेवग को नियुक्त कर दिया। उनकी नियुक्ति आदेश आते ही समर्थक वकीलों में हर्ष की लहर दौड़ गई। अनेक अधिवक्ताओं ने एडवोकेट राधेश्याम को राजकीय बनने पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
1998 से वकालात कर रहे हैं सेवग
वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम सेवग वर्ष 1998 से लगातार बीकानेर में वकालत कर रहे हैं। वे अनेक सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं तथा लंबे समय से सार्वजनिक जीवन के तहत जनहित में कई काम भी कर रहे हैं। वे वर्तमान में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के बीकानेर इकाई के महामंत्री भी है।