




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत एक घर में अधेड़ व नाबालिग युवति का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि जोरावरापुरा स्थित नारायण राम जाट के मकान के कमरे में नारायण राम व एक 16 वर्षीय युवति का शव पंखे पर लटका मिला। सूचना पर थानाधिकारी अमित स्वामी मय जाब्ता मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नीचे उतराकर अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि नारायण राम बीएसएनएल का सेवानिृत कर्मचारी था। मृतक की पत्नी घर पर नहीं थी। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। जो सभी एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। यह युवति जोधपुर की निवासी बताई जा रही है। जो मृतक के घर के पास में ही रहती थी।