




तहलका न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में अब मरीजों-परिजनों को गर्मी में शीतल जल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें गर्मी के मौसम में छह महीने तक लगातार शीतल जल सुलभ होगा। पांच दोस्तों की ओर से चार साल पहले श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से शुरू की गई यह सेवा अब निरंतर जारी है। यह सेवादार हर साल अप्रेल में पीबीएम में शीतल जल सेवा शुरू करते है। इस बार इसकी शुरुआत गुरुवार को की गई। पीबीएम अस्पताल के मर्दाना विंग के सामने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी,पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा व भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने इसकी शुरूआत की।श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी,संजय कुमार लावट,ट्रोमा सेंटर सीएमओ डॉ.एल के कपिल,डॉ. पीडी तंवर,नर्सिंग कॉलेज के अब्दुल वाहिद,भैरुराम मौसूण,बाबूलाल मांडण,मूलचंद बामलवा,मनोज डावर,कैलाश डावर,मघाराम कुमावत,विष्णु मौसूण, कमल गहलोत, मनोज सोनी,आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष सोनी ने बताया कि पीबीएम में पहले दिन 352 कैम्पर रखवाए हैं। कुछ दिनों में ट्रोमा सेन्टर व कैंसर अस्पताल के आगे भी शीतल जल की व्यवस्था शुरू करवा दी जाएगी। जलसेवा में प्रतिदिन 30 से 35 सदस्य जुटे हुए हैं। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि इस प्रकार की अनूठी सेवा से रोगियों व उनके परिजनों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही गर्मी से भी राहत मिलेगी। डॉ गुंजन सोनी ने इसे अनुकरणीय कार्य बताते हुए संस्थान की सराहना की। डॉ सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि भामाशाहों के ऐसे प्रयासों से नर सेवा नारायण सेवा के भाव सार्थक हो जाते है।डॉ वर्मा ने कहा कि रोजाना हजारों लोगों को इस जल सेवा का लाभ मिलेगा। संभाग के इस सबसे बड़े अस्पताल में दिनभर मरीजों के परिजनों सहित हजारों लोगों का आवागमन रहता है और गर्मी के चलते जल सेवा मिलना पुण्यदायी कार्य है।
जलसेवा के लिए होड़
संस्था के महामंत्री संजय कुमार लावट बताते हैं कि जलसेवा के लिए सेवादारों में होड़ मची है। सेवा देने वालों की सूची में ऐसे लोग शामिल है जो अपने जन्मदिन,शादी की सालगिरह पर शीतल जल के कैम्पर उपलब्ध कराते है।