तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बज्जू में बॉर्डर से सटे शास्त्री नगर रोही इलाके में एक संदिग्ध सफेद कबूतर मिला है।स्थानीय ग्रामीण कमलेश गिरी के घर की छत पर यह कबूतर बैठा मिला। पहली नजर में आम दिखने वाला यह सफेद कबूतर जब करीब से देखा गया, तो इसकी गर्दन पर एक पुराना घाव और गड्ढे जैसा गहरा निशान पाया गया। इसके अलावा सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि कबूतर के एक पैर में रबर का छल्ला बंधा हुआ था, जिस पर उर्दू भाषा में कुछ शब्द और अंक अंकित हैं।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत बज्जू पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कबूतर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि से जुड़ा हो सकता है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।बॉर्डर इलाकों में इस प्रकार के कबूतर पहले भी पाकिस्तान की ओर से जासूसी गतिविधियों के संदेह में पकड़े जा चुके हैं। हालांकि, इस मामले में स्पष्ट जानकारी रबर के छल्ले पर अंकित कोड या भाषा की जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। फिलहाल बज्जू पुलिस और खुफिया एजेंसियां हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं।