




तहलका न्यूज,बीकानेर। देश के प्रमुख बैंक कर्मियों का संगठन अखिल भारतीय बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का 80 वां स्थापना दिवस समारोह विमंदित गृह आश्रम पवनपुरी बीकानेर में आयोजित किया गया । उपमहासचिव रामदेव राठौड़ ने इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन बीकानेर क्षेत्र की ओर से विमंदित गृह आश्रम के विमंदित पुरुष बच्चों व महिलाओं, बच्चों को खाना खिलाकर संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया । राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन वरिष्ठ साथी वाई.के. शर्मा आदि के नेतृत्व में विमंदित गृह आश्रम के कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया गया ।संगठन के संस्थापक साथी एच एल परवाना की 50 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बीकानेर में श्रंद्धाजलि अर्पित की गई । परवाना चित्र पर माल्यार्पण किया गया,वाई.के.शर्मा, रामदेव राठौड़,जे.पी.वर्मा,जयशंकर खत्री,भूपेंद्र निवार्ण,प्रमिला वर्मा व अन्य साथी उपस्थित रहे ।बैंक ऑफ बड़ौदा केन्द्रीय समन्वय समिति के संस्थापक साथी आर. डी. त्रिवेदी का 90 वां जन्मदिन मनाया गया । साथियों ने कहा कि परवाना व त्रिवेदी के संघर्षों को याद करते हुए बताया कि बीमारी में भी उन्होंने बैंक कर्मियों के अधिकारों के लिए निरंतर काम किया ।एआईबीईए संगठन की स्थापना 20 अप्रैल 1946 कलकत्ता में हुई,देश का सबसे बड़ा संगठन है देश व विदेश में संगठन सक्रिय सदस्य संगठन जुड़े हुए हैं । बैंक कर्मियों के वेतन समझौता की द्विपक्षीय प्रणाली को 1966 से अब तक लगातार लागू करवाना, बैंकों में कर्मकारों बोर्ड में नियुक्त करवाना, बैंक कर्मियों के लिए पेंशन योजना लागू करवाना, बैंक कर्मियों के लिए सेवा शर्तें लागू करवाना, बैंक कर्मियों की सेवा सुरक्षा की गारंटी प्रदान करवाना, ओवर टाइम भुगतान लागू करवाना,कार्य समयावधि लागू करवाना आदि संगठन की देन है, समस्त सदस्य सुरक्षित व गौरवान्वित महसूस करते हैं ।यह सब उपलब्धियां कड़े संघर्षों व हड़तालों के उपरांत प्राप्त की गई ।ट्रैड यूनियन में अखिल भारतीय बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन को सबसे ज्यादा हड़तालें, आंदोलन,संघर्षों एवं अन्य कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठन के नाम से विख्यात है । नौकरी की सुरक्षा -ट्रैड यूनियन अधिकार- बेहतर वेतन समझौते,पेंशन,बेहतर जीवन स्तर आदि उपलब्धियां हासिल किए जाने पर गर्व है,हम महान नेताओं को कोटि -कोटि नमन,लाल सलाम करते हैं कि जिन्होंने हमारे संगठन को दृष्टि और लक्ष्य के साथ बनाया । अपने जुझारू और एकता से मजबूत बनाकर खड़ा किया, समस्त सदस्यों उनके बताए मार्ग दर्शन पर काम कर रहे हैं ।