




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों,हथियारों की तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत कार्रवाईयां जारी है। अलग अलग थाना इलाकों में की गई कार्रवाई में दो जनों को पकड़ा गया है। साथ ही एक सटोरिया भी काबू किया गया है। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने ऑपरेशन फ् लश आउट के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार हॉकी बट गन व चार कारतूस सहित एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के अनुसार ईसीबी कॉलेज रोड पर रामपुरा बस्ती निवासी 44 वर्षीय युसुफ अली के अवैध हथियार सहित घुमने की सूचना मिली। जिस पर पहुंचे पुलिस दल ने उसे पकड़ा और उसके कब्जे से अवैध हथियार हॉक ी बट गन व चार कारतूस जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये हथियार किसे खरीद गये तथा इसमें कौन कौन शामिल है।
अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में दर्ज के आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरण
थानाधिकारी सिंह के अनुसार पकड़े गये युसुफ के खिलाफ अलग अलग थाना इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज है। इनमें नयाशहर थाना में मारपीट,13आरपीजीओ,आम्र्स एक्ट,मुक्ता प्रसाद में जानलेवा हमले,मारपीट व बीछवाल थाना में मारपीट के मामले दर्ज है। इसको पकडऩे वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार,रूपाराम,कानि छगनलाल,राके श,सतीश,मितेन्द्र सिंह शामिल रहे।
सट्टा करते एक जने को किया गिरफ्तार
तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के बीछवाल थाना पुलिस ने क्रिकेट सट्टा करते एक जने को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार उससे एक लैपटॉप मय चार्जर,दो मोबाइल एंड्रॉयड फोन,तीन मोबाइल कीपैड,4 मोबाइल चार्जर,दो लाइट प्लेट, दो मोबाइल केबल,एक कैलकुलेटर और 67750 रुपए नगद तथा हिसाब किताब की कॉपी भी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी इंद्रा कॉलोनी निवासी विनोद चौधरी है। जो आईपीएल के मैच में सट्टा कर रहा था।
डोडा पोस्त सहित एक जने को पकड़ा
तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के बीछवाल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त सहित एक जने को पकड़ा है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मूंगा गांव पंजाब का बलविंदर सिंह है। जिसके पास से 3 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्ट डंठल व चुरा बरामद हुआ है बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर उसे मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में गिरफ्तार किया गया है।