




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर की सदर थाना इलाका स्थित रानीसर बास रोड पर शराब का ठेका खोलने के विरोध में वार्ड वासियों ने हंगामा मचा दिया। इस दौरान सदर पुलिस मौके पर पहुंची।जिस पर वहां खड़ी महिलाएं उलझ गई। स्थानीय निवासियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि पुलिस लाइन गेट के सामने, वॉर्ड नंबर 68 में एक अवैध कब्जे वाली जमीन पर आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है।मौहल्ले के नागरिकों ने बताया कि, जिस जमीन पर ठेका खोला जा रहा है। उसके कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। इस अवैध कार्य के विरोध में पिछले दो दिनों से महिलाएं व सभी मोहल्ला निवासी शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए हैं। धरनास्थल पर कोई भी हिंसक गतिविधि नहीं थी,फिर भी आबकारी अधिकारियों ने आज पुलिस बल के साथ मिलकर ठेके के मालिक को मौके पर भेजा। घरना दे रहे महिलाओं व स्थानीय नागरिकों के अनुसार,आबकारी अधिकारियों व शराब माफियाओं ने न केवल गाली-गलौच की,बल्कि मारपीट भी की। इस दौरान सदर पुलिस भी मौके पर उपस्थित थी।बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासियों ने आबकारी अधिकारियों को पहले ही इस अवैध ठेके के खिलाफ लिखित शिकायत सौंप दी थी। ओर उस शिकायत में मोहल्ला वासियों ने कहा था कि यहां पास में स्कूल,लाइब्रेरी ओर घर है। जिससे आगे चलके सभी मोहल्ले वालों को परेशानी होगी। लेकिन फिर भी नियमों की अनदेखी कर अवैध ठेके को खुलवाने का प्रयास आज किया गया। नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि इस घटना की तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।इस दौरान पार्षद अनूप गहलोत, विकास गहलोत, प्रमोद तंवर, युवा मोर्चा संयोजन भव्य दत्त भाटी,दारा खान,अजय तंवर,निर्मला देवी,श्री कंवर,सुषमा तंवर,विमला तंवर,धनराज तंवर,नारायण तंवर,बबलू तंवर,विष्णु तंवर,हरि तंवर,नन्द किशोर तंवर,रामलाल तंवर,विशाल तंवर,पवन तंवर,शेरा राम तंवर,लेखराज तंवर,घनश्याम तंवर,रोहित तंवर,अमित सोलंकी,हैप्पी तंवर आदि मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।