




तहलका न्यूज,बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज की द्वितीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों की प्रविष्टियाँ आ चुकी है। आयोजन समिति से जुड़े अभिषेक वत्सस ने बताया की एक ही दिन में समाज की 32 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रविष्टि करवा ली और प्रतियोगिता की टाई 04 मई को निकाली जायेगी। समिति के जगमोहन शर्मा ने बताया की समाज के प्रत्येक वर्ग में इस प्रतियोगिता को लेकर काफ़ी उत्साह है और इसका प्रमाण यह है की एक ही दिन में 32 टीम आ गई जिसमें बच्चे,बुजुर्ग,बालिका वर्ग सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। समिति से जुड़े शुभम ने बताया कि इस महाकुंभ में कुल 64 मैच होंगे जो कि सामाजिक स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। समिति से जुड़े भास्कर शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में दो बालिकाओं की टीमों ने भी हिस्सा लिया है जिनका मैच फाइनल मैच से पहले करवाया जाएगा। समिति के निलेश शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में समिति के मुख्य सहयोगी के रूप में शिव-शक्ति परिवार के बलदेव सेवग और स्व.निहालचंद शर्मा के पुत्र सूर्य प्रकाश है।समिति के दाऊ लहरी ने बताया की प्रतियोगिता के सारे मैच डे-नाईट होंगे और शाम 07:00 बजे प्रारंभ होंगे और फाइनल मुक़ाबला 24 मई को खेला जाएगा। समिति के मनमोहन शर्मा ने बताया की दर्शकों एवं खिलाड़ियो के लिए चाय की व्यवस्था कि गई है जो पूर्णतया निःशुल्क रहेगी। समिति के हेमंत सेवग ने सभी सामजिक बंधुओं से निवेदन किया कि इस क्रिकेट महाकुंभ में प्रतिदिन आकर खिलाड़ियों और समिति का होसला बढ़ाए।प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोजन समिति से संपर्क कर सकते है।