




तहलका न्यूज,बीकानेर।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, नाल बीकानेर में आयोजित के.वि.सं. क्षेत्रीय बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य नरसी लाल बिजारणिया द्वारा किया गया। जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। विद्यालय प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच विद्यालय प्रांगण में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट एवं वायु सेना स्टेशन नाल, बीकानेर के सहयोग से वायु सेना स्टेशन के बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित किए जा रहे हैं। वायु सेना स्टेशन का तकनीकी और स्थान सहयोग आयोजन को और अधिक भव्य और सुचारु बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। बालक वर्ग के मुकाबलों में पीएम श्री केवी 3 नाल बीकानेर,केवी 2 जयपुर और केवी 1 बीकानेर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट अंतर से अपने-अपने मैच जीते। वहीं बालिका वर्ग में केवी 3 नाल बीकानेर,केवी 6 जयपुर, केवी 2 जयपुर की बालिका टीमों ने बेहतरीन कौशल और आत्मविश्वास के साथ अपने मैच जीत कर विजयी स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों के अनुशासन,रणनीति और सामूहिक सहयोग की सभी ने प्रशंसा की।