तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना पुलिस ने आईपीएल पर अपने मकान में क्रिकेट सट्टा करते एक जने को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बुक्की के कब्जे से 2 एड्रोयड मोबाइल,एलईडी टीवी,रिमोट व हिसाब किताब की कॉपी तथा 3800 रूपये नगद जब्त किये है। थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी विनोबा बस्ती निवासी 36 वर्षीय राजेन्द्र वाल्मिकी है। राजेन्द्र हैदराबाद बनाम चैन्नई के बीच खेले जा रहे मैच पर क्रिकेट का सट्टा कर रहा था। आरोपी के विरूद्ध आरपीजीओ,आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संदीप,हैड कानि प्रहलाद,कानि श्यामसुंदर,रामस्वरूप,संतोष कुमार शामिल रहे।