




तहलका न्यूज,बीकानेर।केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर रीजन की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब एक बार फिर केंद्रीय विद्यालय संख्या तीन नाल ने जीत लिया है। शनिवार काे संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में नाल के खिलाड़ियों ने सभी मैच जीतकर ट्रॉफी पर एक बार फिर कब्जा कर लिया। केन्द्रीय विद्यालय ने U17 बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसके साथ ही U14 बालक वर्ग में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। U14 बालिका वर्ग में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-6, जयपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3, नाल, बीकानेर ने इस वर्ग में रजत पदक जीता।24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर क्षेत्रीय बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में प्रदेशभर के खिलाड़ी बीकानेर पहुंचे थे। समापन समारोह में वायुसेना स्थल नाल के एयर कमोडोर मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि खेलेगा इंडिया तभी खिलेगा इंडिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स को अपने खेल पर भी फोकस करना चाहिए। विशेष अतिथि के रूप मे पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 बीकानेर के प्राचार्य महिपाल सिंह उपस्थित रहे। केंद्रीय विद्यालय नाल के प्राचार्य नरसी लाल बिजारणिया ने बताया कि विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में कुल 36 स्वर्ण पदक एवं 12 रजत पदक अर्जित कर जयपुर रीजन में श्रेष्ठता साबित की है। कार्यक्रम का संचालन स्नेह मीणा एवं राजाश्री जांगिड़ ने किया ।